- · मानव-शरीर केवल अपना कल्याण करने के लिए ही मिला है।
- · मनुष्य को जितनी सुख-सामग्री मिलती है, वह केवल दूसरों का हित करने के लिए मिलती है।
- · मन मे लोभ नहीं होगा तो धन के मिलने से सुख नहीं होगा।
- · जिस चीज के न मिलने से दुख होगा, उस चीज के मिलने से ही सुख होगा।
No comments:
Post a Comment