Saturday, July 10, 2021

द्वैत | रामसुख

तत्त्वबोध से पहले का द्वैत तो मोह में डालता है, पर बोध हो जाने पर भक्ति के लिये स्वीकृत द्वैत अद्वैत से भी अधिक सुन्दर होता है।

भगवान्‌ अपनी इच्छासे प्रेमलीलाके लिये एकसे दो हो जाते हैं।

प्रेममें यह मिलना और अलग होना (मिलन और विरह) भगवान्‌की इच्छासे ही होता है, भक्तकी इच्छासे नहीं।

यह जगत्‌ भगवान्‌का आदि अवतार है। एक परमात्मा ही अनेकरूप बन जाते हैं और फिर अनेकरूपका त्याग करके एकरूप हो जाते हैं।

Quotes of the day

 (1) Our greatest fear should not be of failure but of succeeding at things in life that don't really matter. ~ Francis Chan 

(2) Love comes unseen; we only see it go. ~ Henry Austin Dobson 

(3) What marks the artist is his power to shape the material of pain we all have. ~ Lionel Trilling

Friday, July 9, 2021

Question of the day | Water

Thousands have lived without love, not one without water. Is WATER more important than LOVE?


Love is the source of water!

Word of the day | Unalloyed

Unalloyed

pure, विशुद्ध, Immaculate

परमात्म-बुद्धि | रामसुख

जब सबमें परमात्म-बुद्धि की जाती है, तब सब कुछ परमात्मा ही हैं‒ ऐसा दीखने लगता है।

Thursday, July 8, 2021

अपरा, परा और परमात्मा

अपरा और परा जानने का विषय है, पर परमात्मा मानने का विषय है। रचना अपने रचयिता को कैसे जान सकती है?  

सब कुछ भगवान्‌ ही हैं‒यह मान ही सकते हैं, जान नहीं सकते।    

You cannot escape the responsibility of tomorrow by evading it today. ~ Abraham Lincoln

Motivation is a fire from within. If someone else tries to light that fire under you, chances are it will burn very briefly. ~ Stephen Covey


Most of all, I want to thank my father, up there, the man who when I said I wanted to be an actor, he said, 'Wonderful. Just have a back-up profession like welding.' ~ Robin Williams


Being deeply loved by someone gives you strength, while loving someone deeply gives you courage. ~ Lao Tzu

Imagination and fiction make up more than three quarters of our real life. ~ Simone Weil

Wednesday, July 7, 2021

रामसुख

💦
सब कुछ भगवान्‌ ही हैं‒इस वास्तविक बातको स्वीकार करनेके लिये न कोई ग्रन्थ पढ़ना है, न कोई ध्यान करना है!
💦
‘मैं’ और ‘मेरा’ को छोड़कर ‘तू’ और ‘तेरा’ को स्वीकार करना है। फिर ‘तेरा’ भी न रहे, प्रत्युत तू-ही-तू रह जाय। 
💦
जो केवल परमात्माकी प्राप्ति चाहता है, उसको तत्काल प्राप्ति होती है। देरी उसको लगती है, जिसको इच्छाकी कमीके कारण देरी सह्य है। 
💦
अगर भीतरसे संसार अच्छा लगता है, संसारकी लालसा है तो परमात्मप्राप्ति नहीं हो सकती। 
💦
परमात्माकी प्यास हो तो जगत्‌ लुप्त हो जाता है और जगत्‌की प्यास हो तो परमात्मा लुप्त हो जाते हैं।